तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल युवक की मौत, दो दिन बाद कार चालक पर केस दर्ज

बिलासपुर। राउत बाजार घूमने आए तीन युवकों की स्कूटी को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के दो दिन बाद परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दुर्घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई।

जानकारी के अनुसार, गोविंद नगर नायक बाड़ा, सिरगिट्टी निवासी 15 वर्षीय राजू नायक 16 नवंबर की देर रात अपने दोस्तों अनुकल और देवकुमार के साथ बाइक (क्रमांक CG 10 AG 8705) से राउत बाजार घूमने आया था। रात करीब 2:15 बजे तीनों तेलीपारा होते हुए सिटी कोतवाली पहुंचे और वहां से गोल बाजार की ओर जा रहे थे।

इसी दौरान गोल बाजार की दिशा से आ रही ट्रैवल्स की तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, कार चालक मौके से फरार हो गया

राजू नायक के सिर पर गंभीर चोट आई थी। उसके दोस्तों ने तुरंत उसे सिम्स अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। इलाज के दौरान राजू की हालत बिगड़ती गई और अंततः उसकी मौत हो गई

घटना के बाद मृतक के चचेरे भाई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!