कलेक्ट्रेट, कंपोजिट बिल्डिंग, सहकारी बैंक और छत्तीसगढ़ भवन समेत सभी शासकीय भवन एवं कार्यालयों में किया गया ध्वजारोहण


कलेक्टोरेट एवं कम्पोजिट बिल्डिंग में ध्वजारोहण


बिलासपुर, कलेक्टोरेट बिलासपुर एवं नए तथा पुराने कम्पोजिट बिल्डिंग में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर कलेक्टर  अवनीश शरण नेे ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। इसके पश्चात् कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति पर कलेक्टर ने माल्यार्पण किया।

78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर अवनीश शरण ने कलेक्ट्रेट कर्मचारी की उपस्थिति में झंडा रोहण किया। इससे पहले उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत माता और महापुरुषों को पुष्पांजलि देने के साथ यहां तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी गई ।कलेक्टर अवनीश शरण ने इस अवसर पर देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले अमर शहीदों का स्मरण कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कलेक्टर अवनीश शरण ने जीवनदीप समिति से प्राप्त एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट कर्मचारियो की उपस्थिती रही।

इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्री आर.ए. कुरूवंशी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और जिला कार्यालय एवं दोनों कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


कलेक्टर ने सहकारी बैंक में किया ध्वजारोहण


बिलासपुर, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर कलेक्टर  अवनीश शरण नेे सहकारी बैंक में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


छत्तीसगढ़ भवन में उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने किया ध्वजारोहण


बिलासपुर, छत्तीसगढ़ भवन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उप मुख्यमंत्री  अरूण साव ने ध्वजारोहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!