1 जनवरी को हज़रत सैय्यद इज्जत शाह र.अ. का सालाना उर्स पाक

यूनुस मेमन

रतनपुर हज़रत सैय्यद इज्जत शाह रहमतुल्ला अलैह का सालाना उर्स मुबारक हर साल की तरह इस वर्ष भी 1 जनवरी 2026, गुरुवार को बड़ी शान-ओ-शौकत के साथ मनाया जाएगा। उर्स की तमाम तक़रीबात इंशाअल्लाह “उर्स आला हज़रत” की तर्ज़ पर अदा की जाएंगी।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे ग़ुस्ल-ए-पाक मज़ार से होगी। इसके बाद 10:30 बजे संदल-चादर पेश और परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी। सुबह 11:00 बजे जलसा-ए-ग़ौसुलवरा आयोजित होगा। वहीं दोपहर 01:55 बजे से कुल की फ़ातिहा और आम लंगर का आयोजन किया जाएगा।


उर्स की सरपरस्ती साहिब-ए-मज़ार हज़रत सैय्यद इज्जत शाह र.अ. की फैज़-ए-रूहानी से होगी। इस मौके पर हज़ूर अमीन-ए-शरीअत, मुकर्रिर-ए-ख़ुसूसी व नाशिर-ए-मसलक-ए-आला हज़रत मौलाना अजहरुद्दीन मुरादाबादी शिरकत फरमाएंगे।
कार्यक्रम की सदारत हाजी अय्यूब क़ादरी करेंगे, जबकि निज़ामत के फ़राइज़ हाफ़िज़ तनवीर साहब अदा करेंगे।
नात व कलाम पेश करने वालों में शहंशाह-ए-तरन्नुम मोहम्मद महफूज़ आलम, हाफ़िज़ अफ़ज़ल बेग, मोहम्मद दानिश रज़ा, मोहम्मद यासीन रज़ा, अली रज़ा बैशालवी और हाफ़िज़ अहमद रज़ा शामिल रहे
पूरे कार्यक्रम की ज़िम्मेदारी अंजुमन इस्लामिया अहले सुन्नत कमेटी,हज़रत सैय्यद इज्जत शाह र.अ. यंग इंतज़ामिया कमेटी अध्यक्ष हाजी अशरफ खान कोषाध्यक्ष वहांब खान सचिव नवाब खान ,रतनपुर अगुवाई में आयोजन की सभी तैयारियां की जा रही है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!