

बिलासपुर। चौकी बेलगहना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को घने जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शालू अंसारी उर्फ इसराइल पिछले कई दिनों से पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुपाबंधा के जंगल से पकड़ लिया।
मामले की शुरुआत 15 नवंबर 2025 को हुई, जब आरोपी शालू अंसारी उर्फ इसराइल ने मो. आदिल अंसारी पर अश्लील गाली-गलौज कर धारदार हथियार से हमला किया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पीड़ित की हत्या के इरादे से वार किए, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पीड़ित की रिपोर्ट पर 18 नवंबर को चौकी बेलगहना में धारा 296, 351(2), 109(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और विवेचना प्रारंभ की गई।
जंगल में छिपा था आरोपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर पुलिस टीम लगातार आरोपी की खोज में लगी हुई थी। इसी दौरान 20 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी ग्राम दारसागर कुपाबंधा के घने जंगल में छिपा है।
सूचना मिलते ही चौकी बेलगहना पुलिस ने तत्काल एक विशेष टीम गठित कर मौके पर दबिश दी और आरोपी को जंगल से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की।
न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
पुलिस ने आरोपी शालू अंसारी उर्फ इसराइल (22 वर्ष), निवासी दारसागर पंडारापथरा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
चौकी बेलगहना पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
