

भिलाई – हंशी भरत शर्मा, प्रेसिडेंट शिको काई कराते इंटरनेशनल इंडिया के निर्देशानुसार स्टाइल के छत्तीसगढ़ प्रदेश की गवर्नेंस बॉडी की महत्वपूर्ण बैठक भिलाई में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2025 में स्टाइल के माध्यम से आयोजित प्रतियोगिताओं एवं सेमिनारों की समीक्षा करना तथा संगठनात्मक गतिविधियों को और अधिक सुदृढ़ बनाना रहा। बैठक में जिला स्तरीय स्टाइल की मान्यता, उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा संगठनात्मक अनुशासन की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान यह स्पष्ट निर्णय लिया गया कि बिना अनुमति एवं गैर-मान्यता प्राप्त प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों अथवा पदाधिकारियों पर नियमानुसार प्रतिबंध (बैन) लगाया जाएगा, ताकि कराते खेल की गरिमा और अनुशासन बना रहे। गवर्नेंस बॉडी ने आगामी वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर की कराते प्रतियोगिताओं की तैयारी पर गंभीरता से चर्चा की। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु तकनीकी मानक, रेफरी व्यवस्था, प्रशिक्षण शिविर, चयन प्रक्रिया तथा खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए विशेष योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय विवरण की समीक्षा की गई। संगठन की आर्थिक पारदर्शिता, भविष्य की गतिविधियों के लिए बजट प्रबंधन एवं संसाधनों के बेहतर उपयोग पर सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए।बैठक में प्रमुख अतिथि के रूप में बी.बी. नायडू सर, कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिएशन एवं जी. अम्बर, उपाध्यक्ष सीजीकेडीए ,अशोक सिन्हा संयुक्त सचिव सीजीकेडीए मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ संदीप ताम्रकार, हरिशंकर साहू, देवराज धनकर, अजय वर्मा, आनंद कुमार वैष्णव, योगेश्वर मानिकपुरी, राजेश सारथी, ललित पठारी, रिया साहू, सपना श्रीवास, ललित साहू, नारायण ठाकुर, सागर साहू, शशांक जाटव, चिराग वर्मा, जयंत नायडू, गोपाल कुमार, नागेंद्र सिन्हा, आदित्य तिवारी, हेमंत चक्रधारी, गोविंद राम, वी. उमामहेश्वर एवं मोहन लहरी की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक के अंत में संगठन को और अधिक मजबूत, अनुशासित एवं खेल-उन्मुख बनाने के संकल्प के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

