बिलासपुर में एक अरसे बाद हुई चाकू बाजी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करते हुए उनका जुलूस निकाला। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। युवक पर हमला करने वाले भी उसके दोस्त बताये जा रहे हैं। गोड़ पारा निवासी राहुल यादव मंगलवार सुबह अपने दोस्त के साथ घूमने निकला था। वह रिवर व्यू पहुंचा था, तभी सरकंडा क्षेत्र के बहतराई अटल आवास निवासी गौरव चौहान, शंकर और मनु सिंह उसके पास पहुंचे। मनू बाइक चालू रखकर सड़क की दूसरी ओर खड़ा था । इसके बाद गौरव और शंकर बाइक से उतरकर राहुल के पास पहुंचे। दोनों युवक , राहुल से बातचीत कर रहे थे । इसी दौरान गौरव मौके की तलाश में राहुल के पीछे चला गया। जब तक वह कुछ समझ पाता शंकर ने सामने से उस पर वार कर दिया। हमला होता देख राहुल के साथ खड़ा युवक वहां से भाग निकला। इधर गौरव और शंकर उस पर लगातार बार करते रहे। हमले में राहुल के गले चेहरे हाथ और कमर में गंभीर चोट आई । हमला करने के बाद हमलावर भाग निकले।
आसपास के लोगों ने घायल राहुल को अस्पताल पहुंचाया ।
पता चला कि हमलावर राहुल के पुराने दोस्त थे और किसी पुरानी रंजिश के कारण उन्होंने यह हमला किया था। इधर सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो जाने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस ने राहुल यादव पर हमला करने वाले सतीश यादव उर्फ शंकर और गौरव चौहान दोनों की तलाश शुरू की । इसके बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों को बहतराई अटल आवास से गिरफ्तार कर लिया। हमले में गौरव चौहान ने जहां चाकू से वार किया था तो वही सतीश यादव ने लोहे के पंच से राहुल को मारा था। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपियों का जुलूस निकाला और उन्हें कोर्ट तक लेकर गई।