

बिलासपुर- बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की पहल एक बार फिर रंग लाई है,दो अलग-अलग मद से बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के 25 गांवों में दो करोड़ की लागत से अलग-अलग सीसी सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है। इन सड़कों के बन जाने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति मिलेगी और ग्रामीणों को पक्की सड़कों की सौगात।
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने विधानसभा क्षेत्र के 25 गांवों में सीसी सड़क और अन्य निर्माण कार्य के प्रस्ताव शासन को भेजकर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और पंचायत मंत्री से श्री विजय शर्मा से इन सड़कों की स्वीकृति के लिए प्रयास किया था। जिसके बाद 18 गांव में छ.ग. राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण से 18 गांव जिसमें खैरखुंडी,बाम्हू,करमा,गिधौरी, रामपुर में दो,टेकर,नवंगवा में दो,सेमरताल,खैरा में दो,सरवनदेवरी,कडरी,मोहतराई, लगरा, में सीसी सड़क और सेंदरी में दो शेड निर्माण शामिल है, इन सब कार्यों के लिए कुल 1 करोड़ 52 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है। इसी तरह मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत 49 लाख रूपये की लागत से सलखा, नवगंवा,जलसो,बसहा,पौंसरा और खैरा में सीसी सड़क और रंग मंच निर्माण कार्य शामिल है। ग्राम वासियों ने इन सौगातों के लिए विधायक सुशांत शुक्ला का आभार प्रकट किया है।
