
तखतपुर टेकचंद कारड़ा

तखतपुर- आपसी रंजीश को लेकर कुछ युवकों ने 20 वर्षीय युवक का अपहरण कर ले गए और उसके साथ मारपीट गई जिसमें युवक की मृत्यु हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेला निवासी 20 वर्षीय युवक राक कुमार धुरी जो वार्ड 13 का निवासी है उसे 26 दिसम्बर की दोपहर 3 बजे चार पांच युवक कार में आए और पंजाब बैंक के पास उसे बलपूर्वक बैठाकर लेकर चले गए और उसके साथ खुब मारपीट की गई जिसमें वह बुरी तरह जख्मी भी हो गया और घायल भी हो गया इसके बाद लगभग शाम 6 बजे मृतक राजकुमार धुरी को उसके घर के दरवाजे के बाहर उतारकर चले गए जैसे ही उसके परिजन देखे तब वह बुरी तरह से दर्द से करा रहा था तत्काल उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जाया गया लेकिन उपचार शुरू होने के पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। वरिष्ठ चिकित्सक डां सुनील हंसराज ने अस्पताल में उस युवक की जांच की तब उन्होंने पाया कि शरीर पर जगह जगह डंडे से मारपीट के निशान पाए गए। मृतक के पिता बेनी राम ने बताया कि गांव के ही किसी से युवक से उसकी एक वर्ष पूर्व विवाद हुआ था और शायद इसी रंजीश को लेकर चार पांच युवकों ने उसका अपहरण कर मारपीट किया है। उसने बताया कि उसका पुत्र राजकुमार धुरी चिल्हाटी में रहकर ट्रेक्टर चलाने का काम करता है वर्ष बैंक कार्यवश घर आया हुआ था और काम होने के बाद वह वापस चिल्हाटी चला जाता लेकिन आरोपीयों ने उसके साथ बहुत जोरों की मारपीट की है जिससे उसकी मृत्यु हो गई है।

थाने से पिता को पुलिस ने उल्टे पाव भगाया_ घटना के बाद राजकुमार धुरी के माता और पिता जरहागांव थाने रिपोर्ट लिखाने के लिए गया हुआ थार परंतु रिपोर्ट लिखने के बाजाए उल्टे पांव परिजनों को लौटा दिया यदि पुलिस रिपोर्ट लिखकर उसकी झानबीन किए रहते तो शायद राजकुमार धुरी की मृत्यु नही होती।

मारपीट की घटना की जानकारी मिली है उसके कोई परिजन थाने आए हुए थे परंतु वे थाने में बिना रिपोर्ट लिखाए चले गए है पुलिस परिजनों से बयान लेने के बाद आगे की कार्यवाही करेगी। जांच उपरांत विधिवत कार्यवाही की जाएगी।
नंद लाल पैकरा थाना प्रभारी जरहागांव।
