ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा आज शिव टाकीज चौक में रबीन्द्र नाथ टैगोर जी की जयंती मनाई गई उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि रबीन्द्र नाथ टैगोर एक बहु प्रतिभा के धनी थे,वे एक कवि, साहित्यकार, गायक ,संगीतकार, चित्रकार ,सहित पर्यावरण प्रेमी थे, उन्होंने प्राचीन शिक्षा प्रणाली को अपनाते हुए ” गुरु शिष्य” परम्परा के अनुरूप शांतिनिकेतन विश्वविद्यालय की स्थापना की ,उनकी कृति ” गीतांजलि ” के लिए उन्हें साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया ।
संयोजक ज़फ़र अली,हरीश तिवारी ने कहा कि रबीन्द्र टैगोर की साहित्यसृजन की उच्चता का प्रमाण है कि उनकी रचना भारत और बांग्लादेश के राष्ट्रगान के रूप में गई जाती है ,उनके शांतिनिकेतन में श्रीमती इंदिरा गांधी ने भी अध्ययन किया, उन्होंने ही श्रीमती गांधी को प्रियदर्शिनी से सम्बोधित किया ,बड़े बड़े चित्रकार शांतिनिकेतन से निकले ,जो विश्व पटल पर अपनी कला को स्थापित किया ,उनका सम्बन्ध बिलासपुर से रहा है ,उन्होंने अपनी बीमार पत्नी के इलाज के लिए पेंड्रा जाते वक्त कुछ समय बिलासपुर स्टेशन में बिताया और एक कविता लिखी ,जिसे बिलासपुर रेलवे स्टेशन में उकेरा गया है ।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,संयोजक ज़फ़र अली,हरीश तिवारी,शैलेन्द्र जायसवाल, माधव ओत्तालवार,,विनोद साहू,राजेश शर्मा,विनोद शर्मा, त्रिभुवन कश्यप, वीरेंद्र सारथी,गणेश रजक, मनोज शर्मा,गौरव एरी आदि उपस्थित थे।