

बिलासपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सरकंडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ग्राम नगोई में लगातार चोरी-छिपे अवैध शराब की बिक्री कर रहे एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 32 पाव देशी प्लेन शराब जब्त की है।
थाना सरकंडा में दर्ज अपराध क्रमांक 1747/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी शत्रुहन साहू उर्फ बबलू साहू पिता कुंजराम साहू, उम्र 48 वर्ष, निवासी उरैहापारा नगोई, थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
मामले का संक्षिप्त विवरण
जिले में अवैध शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह द्वारा सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेंद्र जायसवाल एवं सीएसपी सिविल लाइन/सरकंडा श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम गठित कर क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया।
दिनांक 16 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नगोई आवास पारा में एक व्यक्ति झोले में शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री कर रहा है। सूचना की तस्दीक के बाद तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी शत्रुहन साहू उर्फ बबलू साहू को पकड़ लिया।
आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 32 पाव देशी प्लेन शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 2880 रुपये है, तथा बिक्री की नगद राशि 110 रुपये बरामद की गई। पुलिस ने शराब एवं नगदी को विधिवत जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया।
सरकंडा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, नशाखोरी एवं असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे कृत्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
