

बिलासपुर/कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने गाईड लाईन दरों को बढ़ाने के बजाय उसमे 30 प्रतिशत की कमी कर दी थी, ताकि कोयला, शराब, पीएससी, महादेव ऐप धान, डीएमएफ जैसे बड़े घोटालों से आ रहे हजारों करोड़ो रुपये के काले धन को जमीनों मे खपाया जा सके। उक्ताशय की जानकारी आज यहाँ एक प्रेस कांफ्रेस मे संभाग प्रभारी शिवरतन शर्मा ने दी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय मे 2022 मे कुछ दिनों के लिये कुछ खास क्षेत्रों के लिये गाईड लाईन दर को 40ः कम कर दिया गया, ताकि कांग्रेस के भ्रष्टाचार से अर्जित कालेधन इन खास इलाकों मे जमीन पर खपाया जा सके। अब ईडी की जाँच मे स्पष्ट हुआ कि कैसे कांग्रेस के लोगों ने 5 वर्षेां मे जमीन, जायदाद मे भारी निवेश किया। डेढ़ सौ एकड़, दो सौ एकड़ के फार्म हाऊस बनाये गये।अपने काले धन को खपाकर जमीन पर कब्जा किया गया। इनकी सैकड़ों से अधिक संपत्तियाँ अब अटैज की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मे ग्रामीण क्षेत्रों मे दो अलग-अलग प्रकार की दरें लागू थी, वर्गमीटर दर और हेक्टेयर दर वर्गमीटर दर 500 वर्ग मीटर तक लागू होती थी, जबकि इससे अधिक भू-खण्ड़ों पर हेक्टेयर दर लागू होती थी, दोनों दरों के बीच 5 से 20 गुना का अंतर था।श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के समय भू-अर्जन में भी अनेक घोटाले हुए। भारत माला स्कैम, एनटीपीसी अल्ट्रा मेंगा पावर परियोजना, उरगा-कटघोरा राष्ट्रीय राजमार्ग, अरपा भैंसाझार परियोजना इसके उदाहरण है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे परिवर्तित भूमि खरीदने पर ढाई गुना दर से स्टाम्प और पंजीयन फीस लगता था। अब परिवर्तित भूमि पर सिचिंत की दर से शुल्क लिये जाने का प्रावधान है।असिंचित भूमि होने पर 20ः छूट दिया जा रहा है। इसी प्रकार दो फसली भूमि होने पर रजिस्ट्री मे 25ः अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता था, उसे समाप्त कर दिया गया। संभागीय प्रभारी ने आगे कहा कि शहरी क्षेत्रों में फ्लेट या बहुमंजिला भवन मे अब केवल बिल्टअप एरिया मे रजिस्ट्री शुल्क लिया जायेगा। पहले सुपर बिल्टअप एरिया मे रजिस्ट्री शुल्क देना होता था। इससे मध्यम वर्गीय परिवार को 20ः से 30ः तक का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा जन भावनाओं के अनुरुप आवश्यक संशोधन करने मे सरकार को कोई आपत्ति नही है और जनहित सरकार के लिये सदैव सर्वेापरि है।पत्रकार वार्ता मे भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंग महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्ड़ेय, कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, जिला मीडिया प्रभारी के0 के0 शर्मा, सह प्रभारी दुर्गेश पाण्ड़ेय, प्रदीप कौशिक तखतपुर उपस्थित थे।
