

कोरबा जिले के कुदरी में तंत्र-मंत्र के नाम पर किया जा रहा एक घातक ‘क्रिया-कर्म’ तीन लोगों की मौत का कारण बन गया। कथित बैगा राजेंद्र कुमार ने कबाड़ कारोबारी अशरफ मेमन, डेयरी कारोबारी सुरेश साहू और अपने साथी नीतीश कुमार को 5 लाख रुपए को तंत्र-मंत्र के जरिए ढाई करोड़ रुपए में बदलने का झांसा देकर कमरे में बुलाया और तथाकथित ‘तांत्रिक प्रक्रिया’ के दौरान तीनों की जान ले ली। पुलिस ने राजेंद्र सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की गहन जांच जारी है।

कैसे हुआ ट्रिपल मर्डर?
पुलिस के अनुसार अशरफ मेमन का कुदरी बरबसपुर में एक प्लाट है, जहां एक छोटा सा कमरा बना हुआ है। इसी कमरे में बुधवार शाम पूरा ‘तांत्रिक अनुष्ठान’ किया गया।
बैगा ने ऐसा दिया झांसा

बैगा राजेंद्र ने दावा किया कि वह 5 लाख रुपए को मंत्र-क्रिया से 2.5 करोड़ में बदल देगा।
उसने तीनों के मुंह में नींबू रखने और गले में नारियल लटकाकर रस्सी से खींचने की क्रिया करवाई।
बैगा का कहना था—“रस्सी जितना जोर से खींचोगे, उतना रुपया बरसेगा।”

पहले डेमो किया, फिर एक-एक कर बुलाया
बैगा ने पहले एक डेमो के तौर पर नीतीश को बेहोश किया, जिससे बाकी लोगों को विश्वास हो गया।
इसके बाद उसने:
- नीतीश को बुलाकर क्रिया दोहराई
- फिर अशरफ मेमन को अंदर बुलाया
- फिर सुरेश साहू पर भी वही प्रक्रिया की
कुछ ही देर में तीनों बेसुध होकर गिर पड़े।
दरवाजा तोड़कर घुसे परिजन
करीब 2 घंटे बाद भी जब अशरफ बाहर नहीं आए, तो उनके बेटे शाहिद और अन्य लोग बेचैन हो गए। संदेह होने पर उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर दृश्य भयावह था—
तीनों जमीन पर पड़े थे और कोई भी होश में नहीं था।
परिजन उन्हें तत्काल एनकेएच अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताएगी मौत का असली कारण
सीएसपी भूषण एक्का के अनुसार:
मौत का कारण जहरीला पदार्थ भी हो सकता है
या रस्सी से गले पर दबाव भी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक वजह स्पष्ट होगी
5 आरोपी गिरफ्तार, संख्या बढ़ने की संभावना
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मामला अत्यंत गंभीर है और तंत्र-मंत्र के बहाने ठगी व हत्या के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
अब तक जिन 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें—
बैगा राजेंद्र कुमार
उसका साथी अश्वनी कुर्रे
तीसरा मृत युवक नीतीश का साथी
और अन्य दो सहयोगी शामिल हैं
जांच में जुड़े और लोगों की भूमिका सामने आने पर गिरफ्तारी की संख्या बढ़ सकती है।
एक बच गया, क्योंकि उसने बैगा की बात मानने से कर दिया था इंकार
अंत में बैगा ने इसी क्रिया को भागवत नामक युवक पर भी आजमाने की कोशिश की।
लेकिन उसने रस्सी खींचने से मना कर दिया, जिससे उसकी जान बच गई।
यह पूरा मामला अंधविश्वास, लालच और तांत्रिक ढोंग का खतरनाक उदाहरण बनकर सामने आया है। पुलिस ने इसे साजिशन हत्या मानते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
