

बिलासपुर। शुक्रवार सुबह ठीक 10 बजे स्टेट जीएसटी की जंबो टीम ने बिलासपुर, रायगढ़ और बलौदा बाजार जिलों में एक साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलवाशरी कारोबार से जुड़े कई दिग्गज व्यवसायियों के ठिकानों पर छापा मारा। पूरी कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय रखी गई थी और आश्चर्यजनक रूप से बिलासपुर के स्थानीय GST अधिकारियों को संचालन से बाहर रखा गया, जिससे किसी भी तरह की सूचना लीक होने की संभावना समाप्त हो सके।
महावीर कोलवाशरी के ठिकानों पर पहली बड़ी कार्रवाई
सबसे पहले टीम ने महावीर कोलवाशरी के बेलमुंडी, बेलगहनी और बलौदा बाजार स्थित वाशरियों पर दबिश दी। इसके साथ ही बिलासपुर के व्यापार विहार स्थित महावीर कोलवाशरी के कॉर्पोरेट कार्यालय में भी छापा मारा गया।
यहां जांच के दौरान टीम को कई वित्तीय रिकॉर्ड, स्टॉक एंट्री से जुड़े दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण कागजात मिले हैं। प्राप्त दस्तावेजों की उच्चस्तरीय जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है।
इसके बाद कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए टीम ने महावीर कोलवाशरी के संचालक विनोद जैन के भाई प्रशांत जैन के ठिकानों पर भी दबिश दी। बिलासपुर के घानापारा स्थित पारस पावर यूनिट और व्यापार विहार स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस में दस्तावेजों की विस्तृत जांच देर शाम तक जारी रही।
सूत्रों के अनुसार जैन बंधु न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि देशभर के कोयला कारोबार में बड़ा नाम रखते हैं, ऐसे में इस कार्रवाई से उद्योग जगत में व्यापक हलचल फैल गई है।
फिल कंपनी और प्रवीण झा पर भी बड़ी कार्रवाई
जीएसटी टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई प्रवीण झा की फिल कंपनी और उससे जुड़ी वाशरियों पर केंद्रित रही। टीम ने रायगढ़ और घुटकू स्थित वाशरियों में एक साथ पहुंचकर डिजिटल रिकॉर्ड, स्टॉक बहीखाता, टैक्स एंट्री और अन्य वित्तीय दस्तावेजों की जांच शुरू की।
इसके अलावा बिलासपुर के सीएमडी चौक स्थित साईं प्लाज़ा कार्यालय में टीम ने दस्तक दी, लेकिन कार्यालय बंद मिला। बाद में टीम हंसा विहार स्थित फिल कंपनी के दूसरे कार्यालय पहुंची और वहां भी दस्तावेजों की गहन जांच जारी है।
राज्यभर में चर्चा, उद्योग जगत में चिंता
स्टेट जीएसटी की इस संयुक्त और गोपनीय कार्रवाई ने प्रदेश के कोयला एवं कोलवाशरी उद्योग में भारी हलचल मचा दी है। विभिन्न ठिकानों से मिले दस्तावेजों का मूल्यांकन जारी है और आने वाले दिनों में कई और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
कार्रवाई लगातार जारी है एवं विभाग जल्द ही इसकी आधिकारिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।
