एम्स के चिकित्सक पर मरीज ने ऑपरेशन के बाद मारपीट करने का लगाया संगीन आरोप

आकाश मिश्रा

एम्स में भर्ती मरीज ने डॉक्टर पर मारपीट करने का संगीन आरोप लगाया है। लोग एम्स में इलाज करने के लिए लाख जतन करते हैं। बिलासपुर के बापूनगर निवासी तिलक खुरशेल का एम्स में ऑपरेशन हुआ है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद उनके सर पर सूजन और तेज दर्द महसूस हो रहा था, जिसके बाद उन्होंने वार्ड में मौजूद डॉक्टर से इस संबंध में जानना चाहा तो डॉक्टर ने साफ कहा कि जिस डॉक्टर ने उनका ऑपरेशन किया है, वे ही बता सकते हैं ।


रात को जब ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर जलज पहुंचे तो मरीज तिलक खुरशेल ने उनसे कहा कि उनके सर पर सूजन है। ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी ने उनके सर पर मार दिया है । इस बात पर डॉक्टर जलज उखड़ गए और उन्होंने कहा कि क्या हम ऑपरेशन थिएटर में मरीज को मारते हैं ? एक तरफ डॉक्टर जलज यह कहते रहे कि वे मरीज को नहीं मारते और दूसरी और उन्होंने इसी बात पर मरीज को मार दिया। जब तिलक खुरशेल ने उनका वीडियो बनाने का प्रयास किया तो उनसे मोबाइल भी छीन लिया। यह सब कुछ तिलक खुरशेल की पत्नी के सामने हुआ। बताया जा रहा है कि इस काम में अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्टाफ ने भी डॉक्टर जलज की मदद की। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर डॉक्टर जलज ने पुलिस भी बुला लिया। रायपुर के टाटीबंध स्थित एम्स वार्ड b1 B2 की यह घटना 16 अक्टूबर बुधवार रात करीब 11:30 बजे की है। कहीं शिकायत ना सुने जाने पर मरीज तिलक खुरशेल ने मीडिया से संपर्क कर मदद मांगी है। अपने आप में यह विचित्र मामला है जहां गंभीर रूप से बीमार मरीज की तीमारदारी की जगह डॉक्टर उसकी पिटाई कर रहे हैं। वह भी एम्स जैसे प्रतिष्ठित अस्पताल में ऐसा हो रहा है, जिससे उसकी साख पर धक्का लगना लाजमी है। मरीज तिलक खुरशेल इस बात से भी डर रहे हैं कि डॉक्टर की शिकायत के बाद उनके इलाज में लापरवाही बरती जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!