

बिलासपुर प्रेस क्लब चुनाव की नई तिथि की घोषणा की गई है। इस साल की आखिरी में यानी 28 दिसंबर को एक बार फिर से प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन चुनाव के माध्यम से किया जाएगा। प्रेस क्लब के सदस्य अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी के एक-एक पद के लिए अपना मतदान करेंगे। आपको बताते चले कि हाल ही में हुए चुनाव में कई अनियमितता होने के बाद शासन द्वारा चुनाव को अवैध घोषित करते हुए कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति की गई थी, जिनके द्वारा नियम अनुसार प्रेस क्लब का चुनाव कराया जाना है। उन्होंने प्रेस क्लब चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। 15 दिसंबर दोपहर को बिलासपुर प्रेस क्लब सदस्यता सूची जारी की जाएगी, जिस पर अगले दिन शाम 5:00 बजे तक दावा आपत्ति स्वीकार होगी। दावा आपत्ति के निराकरण के बाद 18 दिसंबर को अंतिम सूची का प्रकाशन होगा तो वहीं 19 दिसंबर सुबह 10:00 बजे सामान्य सभा की बैठक आयोजित होगी। इसी दिन उम्मीदवार अपना नामांकन दर्ज करेंगे। नामांकन की स्कूटनी के बाद 19 दिसंबर को ही नामांकन की वापसी होगी और शेष उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आमंत्रण किया जाएगा।

28 दिसंबर सुबह सामान्य सभा का आयोजन 8:00 होगा। इसके पश्चात 9:00 से लेकर शाम 4:00 तक मतदान की प्रक्रिया होगी। इसके तुरंत बाद मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे । एक बार फिर से चुनाव की तिथियां घोषित होने पर बिलासपुर प्रेस क्लब में सर गर्मी तेज हो गई है। उम्मीद की जा रही है विगत चुनाव में भाग लेने वाले अधिकांश प्रत्याशी इस बार भी भाग्य आजमाएंगे वहीं नए उम्मीदवारों के भी सामने आने की बात निकाल कर सामने आ रही है। नियम अनुसार 180 दिन की सदस्यता वाले सदस्य ही मतदान कर पाएंगे जो 2 वर्ष के लिए नई कार्यकारी हेतु वोट करेंगे। इस नियम के अनुसार नए जोड़े गए 130 सदस्य मतदान की प्रक्रिया से बाहर कर दिए गए हैं , वे शायद इस बार वोट नहीं दे पाएंगे हालांकि उनकी सदस्यता बरकरार रहेगी, लेकिन वास्तविक स्थिति की जानकारी मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ ही स्पष्ट हो पाएगी।
