तंत्र-मंत्र के नाम पर बड़ा धोखा: 5 लाख को ढाई करोड़ बनाने का लालच, तीन व्यापारियों की हत्या — बिलासपुर के बैगा सहित 6 गिरफ्तार

कोरबा में तंत्र-मंत्र की आड़ में हुए ट्रिपल मर्डर केस ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुष्टि कर दी है कि तीनों की मौत गला घोंटकर की गई हत्या है। मृतकों के शव कुछ दिन पहले कोरबा के बरबसपुर इलाके में स्थित स्क्रैप कारोबारी अशरफ मेमन के कबाड़ यार्ड से बरामद हुए थे।

तांत्रिक के झांसे में आए थे तीनों व्यापारी

जांच में खुलासा हुआ है कि बिलासपुर का बैगा आशीष उर्फ राजेंद्र दास बुधवार शाम करीब 4 बजे अपने तीन साथियों के साथ कोरबा पहुंचा था। रातभर यार्ड में कथित तंत्र-मंत्र क्रिया की गई। इसके बाद तांत्रिक ने तीनों व्यक्तियों— अशरफ मेमन, सुरेश साहू और नीतीश कुमार— को बारी-बारी से कमरे में बुलाया, नींबू दिया और रस्सी की एक घेरा बनाकर उनके चारों ओर रख दिया।

उन्हें निर्देश दिया गया कि कमरे में बंद रहकर क्रिया पूरी होने तक प्रतीक्षा करें। जब कमरे खोले गए तो तीनों मृत मिले। पोस्टमार्टम में सामने आया कि मौत पतली रस्सी से गला घोंटने के कारण हुई है। नीतीश के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं।

लालच बना मौत की वजह — 5 लाख से 2.5 करोड़ की झूठी कहानी

मामले में बड़ा खुलासा तब हुआ जब बिलासपुर अमेरी निवासी अश्विनी कुर्रे, जो तांत्रिक की टीम के साथ आया था, ने बताया कि बैगा ने दावा किया था कि 5 लाख रुपये को तंत्र-मंत्र से ढाई करोड़ बनाया जा सकता है। पैसे को तीनों के बीच बांटना था। इस लालच में आकर तीनों व्यापारी तंत्र-क्रिया का हिस्सा बने और जान गंवा बैठे।

जेब और मुंह से मिले नींबू, रस्सी की निशानदेही

  • अशरफ मेमन की जेब से सिगरेट का पैकेट,
  • नीतीश और सुरेश की जेब व मुंह से नींबू मिला,
    जो इस कथित तांत्रिक प्रक्रिया की पुष्टि करता है।

छह आरोपी गिरफ्तार, तांत्रिक भी पकड़ा गया

घटना के बाद तांत्रिक राजेंद्र दास मौके से फरार हो गया था, जिसे अब हिरासत में ले लिया गया है। कुल 6 आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी है। घटना के खुलासे के बाद भीड़ ने कथित तांत्रिक के कुछ साथियों की पिटाई भी कर दी।

पीड़ित परिवार का दर्द

मृतक सुरेश साहू की पत्नी गुड़िया देवी ने बताया कि बिलासपुर का संजय साहू पिछले 5 दिनों से उनके पति पर पैसों के लिए दबाव बना रहा था। रात 12 बजे वह उनके पति को घर से ले गया और रात 3 बजे आखिरी बार फोन पर बात हुई। उसके बाद फोन बंद हो गया।

21वीं सदी में अंधविश्वास का खौफनाक अंजाम

यह घटना समाज के लिए एक बड़ा चेतावनी संदेश है कि लालच और अंधविश्वास किस तरह जिंदगी छीन सकता है। 5 लाख को ढाई करोड़ बनाने जैसी अवैज्ञानिक बातों पर विश्वास करने की कीमत तीन लोगों ने अपनी जान देकर चुकाई।

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आगे और भी खुलासे होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!