तखतपुर में मोटरसाइकिल एक्सचेंज के नाम पर उत्पात: चाकू लहराकर गाली-गलौच करने वाले 3 आरोपी व एक नाबालिग गिरफ्तार

तखतपुर (जिला बिलासपुर)। मोटरसाइकिल एक्सचेंज कराने के बहाने बाजाज शोरूम में पहुंचकर गाली-गलौच और चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों और एक विधि से संघर्षरत बालक को तखतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपियों पर धारा 296, 351(2), 3(5) BNS तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

इतना हुआ था मामला
9 दिसंबर 2025 को बाजाज एजेंसी ‘कादीर ऑटो’ में काम करने वाले कर्मचारी ने थाना तखतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, आरोपी बहोरिक यादव उर्फ बिल्ला शोरूम पहुंचा और मोटरसाइकिल एक्सचेंज करने के नाम पर कर्मचारियों के साथ अभद्र गाली-गलौच करने लगा। कुछ देर बाद वह अपने साथियों सूर्यकुमार यादव उर्फ सूर्या भोला, विवेक यादव उर्फ बादशाह और एक नाबालिग बालक के साथ वापस आया।

चारों ने मिलकर कर्मचारियों के साथ फिर से गाली-गलौच की और बहोरिक यादव ने हाथ में लिए धारदार चाकू से डराते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना से शोरूम में मौजूद स्टाफ दहशत में आ गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तखतपुर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर तत्काल कार्रवाई की। पुलिस टीम ने आरोपियों की घेराबंदी कर रेड की और सभी को गिरफ्तार कर लिया। बहोरिक यादव के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू भी जब्त किया गया, जिसके बाद मामले में आर्म्स एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं।

गिरफ्तार आरोपी

  1. बहोरिक यादव उर्फ बिल्ला (23 वर्ष), निवासी ग्राम करही
  2. सूर्यकुमार यादव उर्फ सूर्या भोला (20 वर्ष), निवासी ग्राम करही
  3. विवेक यादव उर्फ बादशाह (20 वर्ष), निवासी फिरंगीपारा कोटा
  4. एक विधि से संघर्षरत बालक

पुलिस ने तीनों वयस्क आरोपियों और नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस मामले में आगे भी जांच जारी रखे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!