

देश का युवा आत्मनिर्भर बनेगा तभी भारत की विकसित राष्ट्र की संकल्पना को पूरा किया जा सकेगा सरकारी नौकरियों को रोजगार के नजरिए से देखने की आदत में बदलाव लाने की जरूरत है यह मानसिकता ब्रिटिश कालीन गुलामी का द्योतक है और अंग्रेजों द्वारा देश को लम्बे समय तक गुलाम बनाये रखने की सोची साझी साजिश का हिस्सा है भारतिय समाज आज भी लॉर्ड मैकाले की शिक्षा नीति के दुष्प्रभाव में है जिसे समय रहते पहचान लेने की जरूरत है उक्त उद्बोधन भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर जिला ग्रामीण के आत्मनिर्भर भारत अभियान पर आयोजित युवामोर्चा की बैठक में विधायक सुशांत शुक्ला ने दिये।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने विभिन्न स्तरों पर कार्यशाला और बैठकें आयोजित की जा रही है जिसका मूल उद्देश्य देश मे रोजगार के अवसर उत्पन्न करना एवं स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है आज बैठक में युवाओं को सम्बोधित करते हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने बताया कि आज से लगभग ग्यारह सौ वर्षों की इतिहास को देखे तो विश्व मे भारतीय अर्थव्यवस्था का योगदान चालीस प्रतिशत थी जो कालांतर में चली लम्बी गुलामी के कारण घटते आज दो प्रतिशत रह गई है अब जब देश मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रवादी सरकार सत्ता में आई है तो भारत को पराम् वैभव की शिखर पर पहुचना लक्ष्य है
बैठक को सम्बोधित करते हुए बिलासपुर जिला ग्रामीण के प्रभारी प्रबल प्रताप जूदेव ने कहा कि पार्टी की योजना को जमीन तक पहुचना होगा हमारे देश को यंगिस्तान कहा जाता है और युवा ही इतिहास लिखते हैं देश का भविष्य तय करते हैं हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा सक्षम नेतृत्व प्राप्त है और उनके निर्देशन में हमे भारत को बुलंदियों तक पहुचना है प्रस्तवना भाषण करते हुए जिला मंत्रीनिखिल केशरवानी ने कहा कि पार्टी द्वारा दिये गए जिम्मेदारी को युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं को बड़ी ही सिद्दत के साथ निभाने की जरूरत है बैठक में जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ
प्रति
श्रीमान सम्पादक महोदय
दैनिक …..
