

कोटा क्षेत्र से नाबालिग किशोरी को भगाकर लिम्हा तखतपुर निवासी 20 वर्षीय वसंत रात्रे ने उसे छुपा कर तुर्काडीह में रखा हुआ था। इधर नाबालिग के अचानक गायब होने के बाद परिजनों ने थाने में गुमशुद गी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि कोई उनकी बेटी को बहलाफुसला कर भगा ले गया है, जिसके बाद से ही पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी।
उनकी तलाश तुर्काडीह में समाप्त हुई, जहां बसंत रात्रे के कब्जे से नाबालिग किशोरी बरामद हुई। पता चला कि इस दौरान बसंत रात्रे ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए हैं , इसलिए पुलिस ने नाबालिग लड़की को अगवा करने और उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में बसंत रात्रे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
