

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस की रात्रि गश्त के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 दिसंबर 2025 को सिविल लाइन थाना पुलिस शांति नगर क्षेत्र में रात्रि गश्त एवं पैदल पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की और दौड़कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम संजय ध्रुव, निवासी सकरी अटल आवास बताया।

तलाशी के दौरान उसके पास से सोने-चांदी के जेवरात, नगदी नोट और सिक्के बरामद हुए। कड़ाई से पूछताछ पर आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ये सामान देवेंद्र नगर स्थित एक सूने मकान में चोरी करके प्राप्त किए हैं।

इसके बाद पुलिस आरोपी को साथ लेकर देवेंद्र नगर पहुँची और मकान मालिक चंद्रभान सिंह ठाकुर से संपर्क कर जांच कराई। मकान मालिक ने चोरी की वारदात की पुष्टि की।
पुलिस ने आरोपी के बयान व मकान मालिक की पुष्टि के आधार पर मामला दर्ज कर कुल ₹1,25,000/- मूल्य का चोरी गया सामान बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया जा रहा है।

सिविल लाइन पुलिस की तत्परता और रात्रि गश्त के दौरान दिखाई गई सतर्कता से एक चोरी का मामला सुलझ गया, जिससे क्षेत्रीय नागरिकों ने पुलिस कार्रवाई की सराहना की है।
