
प्रवीर भट्टाचार्य

रायपुर। छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा रविवार को भवन पिकनिक का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी पदाधिकारी, सदस्य और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष पल्लव धर, महासचिव पार्थो चक्रवर्ती, सचिव डॉ. एस.के. मजूमदार, सलाहकार अचिंतो कुमार बोस, महिला अध्यक्ष पूर्ति धर, महिला महासचिव कल्पना दे, नारायण चंद्र दे, एनसी लाहिरी और प्रतिभा लहरी द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई।

इसके बाद उपस्थित सभी सदस्यों को स्वल्पाहार कराया गया। कार्यक्रम आगे बढ़ते हुए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई, जिनमें बच्चों से लेकर महिलाओं और पुरुषों ने उत्साह के साथ भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
कार्यक्रम में अन्य बंगाली समाज के अध्यक्ष और महासचिवों का भी सम्मान किया गया, जिनमें बी. गोलदार, नमिता घोष, गोपाल मुखर्जी, आर.एन. नाथ, ए.के. गांगुली, डॉ. एस.के. मजूमदार, अचिंतो कुमार बोस, श्री रामनाथ, एस.के. रहित और कमलेश कीर्ति शामिल रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत अतुल शर्मा, शैलेंद्र सरदार, अचिंत कुमार बोस, डॉ. एस.के. मजूमदार और सुभ मालिक द्वारा भजन एवं बांग्ला गायन की प्रस्तुति दी गई, जिसने कार्यक्रम में आनंद का वातावरण बना दिया। सुबह से शाम तक खेल, मनोरंजन और भोजन का क्रम जारी रहा।
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे—
नींबू दौड़
प्रथम – मनीष साहू
द्वितीय – सुब्रा दत्त
तृतीय – अल्पना मजूमदार
बैलून गेम
प्रथम – पल्लव धर
द्वितीय – गजेंद्र निर्मलकर
तृतीय – सात्विक विश्वास
म्यूजिकल चेयर (पुरुष)
प्रथम – गजेंद्र निर्मलकर
द्वितीय – अचिंत कुमार बोस
तृतीय – आदित्य राय

म्यूजिकल चेयर (महिला)
प्रथम – सपना शाह
द्वितीय – सोनाली दास
तृतीय – संगीता मजूमदार
पासिंग पार्सल
प्रथम – डॉ. एस.के. मजूमदार
द्वितीय – प्रतिमा बनर्जी
तृतीय – एक शर्मा
कंसोलेशन प्राइज विजेता
साईं गोकुल, आदित्य, सैनिक बिस्वास, डॉ. अजय बिस्वास, पल्लव धर, श्रीजा चटर्जी, शुभ्रा दत्ता
दिनभर चले खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समापन अवसर पर अध्यक्ष पल्लव धर ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए सहयोगियों को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में रीना गोस्वामी, सोनाली दास, मिटा मजूमदार, कमल मजूमदार, देवब्रोतो मजूमदार, रीना सेनगुप्ता, अल्पना मजूमदार और प्रमुख रूप से पूर्ति धर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
