

बिलासपुर।
सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक में मारपीट का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को प्रतिबंधात्मक धाराओं में गिरफ्तार किया है। खास बात यह रही कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवक उनके सामने भी झगड़ा करते रहे और आसपास के लोगों को धमकाने की कोशिश करते रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी दौरान 7 दिसंबर की शाम पुलिस को सूचना मिली कि नूतन चौक के पास वीडियो वायरल होने की बात को लेकर युवकों के बीच विवाद चल रहा है।
तीनों युवक आपस में भिड़े मिले
पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो तीन युवक आपस में भिड़े हुए थे। उनके नाम—
- विकास साहू पिता मंतराम साहू (32 वर्ष), निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी, सरकंडा
- अजय कुमार साहू पिता मंतराम साहू (32 वर्ष), निवासी नूतन चौक, सरकंडा
- शमसाद खान पिता मोहम्मद रमजान (32 वर्ष), निवासी स्टेट बैंक के सामने, सरकंडा
पुलिस ने जब उन्हें समझाइश देने की कोशिश की तो तीनों युवक उत्तेजित हो गए और वहीं हंगामा करते हुए लोगों को डराने-धमकाने लगे।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
क्षेत्र में अशांति फैलाने और शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तीनों को मौके से ही हिरासत में लिया और प्रतिबंधात्मक धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई
एसपी के निर्देश पर शहर में लगातार गश्त की जा रही है। पुलिस का कहना है कि—
“थाना क्षेत्र में अशांति व भय का माहौल पैदा करने वालों पर सख्त वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी।”
सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में संभावित तनाव की स्थिति पर तत्काल नियंत्रण पा लिया गया।
