

– मुंगेली के रायपुर रोड में भव्य प्रवेश द्वार का भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा पार्षद सूरज यादव, पार्षद आयुष शुक्ला ने पूजा-अर्चना और फूलों के साथ भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला, उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा, अंबेडकर वार्ड पार्षद आयुष शुक्ला और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, समाजसेवी और वार्ड के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने मिलकर भगवान से क्षेत्र की खुशहाली, विकास और समृद्धि की प्रार्थना की।

पार्षद सूरज यादव ने कहा, “यह प्रवेश द्वार शिवाजी वार्ड की नई पहचान बनेगा और क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। हम सब मिलकर इस वार्ड को और भी सुंदर बनाएंगे।”
