

बिल्हा। देव किरारी गांव में दहेज प्रताड़ना और चरित्र शंका से परेशान एक विवाहिता की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद उसके पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। शुरुआती चरण में ससुराल वालों ने महिला की मौत को करंट लगने का मामला बताकर पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की थी, लेकिन वैज्ञानिक जांच में सच सामने आ गया।
मृतका पूजा चक्रधारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना उसके पिता चुत्रूराम चक्रधारी ने पुलिस को दी थी। परिजनों और समाज के लोगों ने बयान दिया कि पूजा का पति राकेश चक्रधारी लगातार दहेज में बड़ा एलईडी टीवी और मोटरसाइकिल की मांग करता था। मांग पूरी नहीं होने पर वह पूजा के चरित्र पर शंका जताते हुए मारपीट करता था और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और बिसरा को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा। एफएसएल रिपोर्ट में पूजा के शरीर में अत्यंत जहरीले हर्बीसाइड पैराक्वेट की मौजूदगी पाई गई। वहीं पीएम रिपोर्ट में भी मृत्यु का कारण जहर का सेवन तथा शरीर पर चोट के निशान होना बताया गया।
रिपोर्टों के आधार पर पुलिस ने पूजा के पति राकेश चक्रधारी को जिम्मेदार मानते हुए उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना, चरित्र शंका के आधार पर मानसिक व शारीरिक अत्याचार और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
