

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के ईरानी मोहल्ले में बुधवार सुबह एक युवक को अपनी बहन के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध करना भारी पड़ गया। बदमाशों ने उसे बीच सड़क पर मारपीट कर घायल कर दिया और चाकू अड़ाकर जान से मारने की धमकी दी। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, पथरिया हथकेरा निवासी रामेंद्र ठाकुर जबड़ापारा में किराए के मकान में रहता है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे वह अपनी बहन को कोचिंग से बाइक पर लेकर लौट रहा था। इसी दौरान ईरानी मोहल्ले के पास कुछ युवक लड़की को देखकर फब्तियां कसने लगे और गाली-गलौज करने लगे।
छेड़छाड़ का विरोध करने पर उनमें से एक युवक, जिसने अपना नाम तारिक महसूद बताया, रामेंद्र से मारपीट करने लगा। आरोप है कि तारिक ने हाथ में चाकू लेकर उसे धमकाया, जबकि उसके साथियों ने रामेंद्र को पकड़कर पीटा। वारदात में रामेंद्र के गले और बाएं पैर में चोट आई है।
हमले के बाद आरोपी युवक धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
