

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रहने वाली 17 वर्षी नाबालिग लड़की को समय पर पीरियड नहीं आ रहा था। जब चाची ने पूछताछ की तो बालिका ने रोते हुए बताया कि गांव का ही मिलराम तिर्की उसके साथ लंबे समय से बलात्कार कर रहा है। जब वह जंगल में बकरी चराने के लिए जाती है तो वह उसे डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म करता है। लोकलाज और डर के कारण उसने यह बात किसी को नहीं बताई थी।
जांच करने पर पता चला की नाबालिग किशोरी गर्भवती है। इसके बाद उसके पिता ने 6 अक्टूबर को थाने में इसकी रिपोर्ट की जाएगी। इधर घटना की रिपोर्ट होते ही आरोपी 52 वर्षीय चरवाहा मिल राम तिर्की गांव से फरार हो गया। पुलिस उसे पिछले दो माह से ढूंढ रही थी । उसके खिलाफ बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मिल राम तिर्की गोवा मझगांव बस स्टैंड के पास एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम कर रहा है। तुरंत पुलिस की टीम गोवा पहुंची जहां आरोपी को धर दबोचा गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
