

बिलासपुर। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी में बुधवार दोपहर प्रार्थना सभा की आड़ में कथित धर्मांतरण की तैयारी किए जाने का मामला सामने आया है। अटल चौक निवासी अनिता नायक के घर में आयोजित इस सभा में 30 से अधिक महिलाएं, पुरुष और युवतियां मौजूद थीं। आरोप है कि सभी को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। कार्यक्रम शुरू होता उससे पहले ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और विरोध किया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
सूचना पर पचपेड़ी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और भीड़ को शांत कराया। पुलिस जांच में घर के भीतर से बड़ी संख्या में बाइबिल और धार्मिक सामग्री मिली। ग्रामीणों ने बताया कि आयोजन के बाद भोजन की भी व्यवस्था की गई थी और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भोजन और अन्य लाभ का लालच देकर बुलाया गया था।
पुलिस ने मौके से अनिता नायक (32) चिल्हाटी, अम्बद देवदास (52) बलौदाबाजार और जे. प्रभाकर राव (38) बलौदाबाजार को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद तीनों के खिलाफ धारा 299 व 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
यदि चाहें तो मैं इसी समाचार का छोटा संस्करण, हेडलाइन विकल्प या सोशल मीडिया पोस्ट के लायक संक्षिप्त ड्राफ्ट भी तैयार कर सकता हूँ।
