मंगला चौक पर बनेगा नया फ्लाईओवर, सेतु विभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव, गौरवपथ से मंगला बस्ती तक बनेगा 12.50 करोड़ रुपए का फ्लाईओवर, ट्रैफिक दबाव होगा कम

बिलासपुर। शहर में तेजी से बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए सेतु विभाग ने मंगला चौक पर फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। शुरुआत में इसे चारों दिशाओं में बनाने की योजना थी, लेकिन संशोधित प्रस्ताव के अनुसार यह फ्लाईओवर अब केवल गौरवपथ से मंगला बस्ती की दिशा में बनाया जाएगा। इसकी अनुमानित लागत 12.50 करोड़ रुपए है। मंजूरी मिलने के बाद विस्तृत सर्वे कर अंतिम आकार तय किया जाएगा।

मंगला चौक शहर का सबसे व्यस्त चौराहों में से एक है। बीते कुछ वर्षों में वाहनों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने के कारण यहां जाम की स्थिति बन रही है। भविष्य के ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए सेतु विभाग ने इस फ्लाईओवर की जरूरत महसूस की है। इसके बन जाने से बड़े वाहनों को सकरी बाईपास के अलावा रायपुर रोड जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग मिलेगा, जिससे यातायात का दबाव काफी हद तक कम होगा।

अभी सर्वे के बाद ही फ्लाईओवर की लंबाई व चौड़ाई तय होगी, लेकिन यह गौरवपथ से मंगला बस्ती तक तैयार किया जाएगा। तिफरा के बाद यह शहर का दूसरा फ्लाईओवर होगा। वर्तमान में विभाग के बड़े प्रोजेक्ट्स में जयरामनगर व शनिचरी पुल शामिल हैं। जयरामनगर पुल में केवल रेलवे का कार्य बाकी है, जबकि शनिचरी पुल का निर्माण प्रारंभ हो चुका है।

उसलापुर आरओबी के प्रस्ताव को फिर भेजा गया बजट में

उसलापुर रेलवे ओवरब्रिज का प्रस्ताव भी दूसरी बार शासन को भेजा गया है। पहले इसे बजट में प्लान कैटेगरी में रखा गया था, लेकिन बाद में इसे सर्वे कैटेगरी में डालने से निर्माण प्रक्रिया रुक गई थी। बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए विभाग ने इसका एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा था, लेकिन बजट से हटने के कारण निर्माण शुरू नहीं हो सका। अब इसे दोबारा बजट में शामिल करने की मांग की गई है। नया आरओबी पुराने पुल के ठीक बगल में उसी लंबाई और चौड़ाई का बनाया जाएगा।

सबसे बड़े फ्लाईओवर के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

शहर का सबसे बड़ा फ्लाईओवर राजीव गांधी चौक से राजेंद्र नगर और वहां से महामाया चौक तक 3200 मीटर लंबा प्रस्तावित है। इसका सर्वे पूरा हो चुका है और कंसल्टेंट की नियुक्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

अधिकारी का कहना

सेतु विभाग के कार्यपालन अभियंता नितेश तिवारी ने बताया कि “मंगला चौक फ्लाईओवर और उसलापुर आरओबी दोनों के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। मंजूरी मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!