श्री रामलला दर्शन योजना : संभाग से 850 और जिले के 225 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए हुए रवाना, बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने दिखाई हरी झंडी


बिलासपुर, 03 दिसंबर, 2025/श्री रामलला दर्शन योजना के तहत आज आस्था स्पेशल ट्रेन बिलासपुर संभाग के 850 श्रद्धालु को लेकर अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। इस विशेष ट्रेन को बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती पूजा विधानी, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडे,जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल मौजूद रहे।


बिलासपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का स्टेशन में भव्य स्वागत किया गया। गाजे बाजे और पारंपरिक नृत्य और तिलक लगाकर भक्तों का स्वागत किया गया। ये श्रद्धालु काशी विश्वनाथ का भी दर्शन करेंगे। दर्शन के लिए जा रहे इन श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया। सक्ति जिले के निवासी श्री रूप कुमार पटेल ने कहा कि श्री राम लला के दर्शन करना उनका सौभाग्य है। यह मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहला का ही परिणाम है जो उन जैसे गरीब परिवारों को ये अवसर मिला है।मुंगेली जिले के श्रद्धालु श्री नरसिंह राजपूत और श्री भाई राम पटेल ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ यात्रा पर जा रहे हैं और अयोध्या दर्शन के लिए बेहद उत्साहित है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की संवेदनशीलता से उम्र के इस पड़ाव पर उन्हें ये अवसर मिला है जिसके लिए वो उनके आभारी है। ग्राम परसदा की मधु चंद्राकर ने भी मुख्यमंत्री का इस विशेष योजना के लिए आभार जताया।


अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई इस विशेष ट्रेन में बिलासपुर जिले के 225 यात्री भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या जाने, ठहरने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी पूरी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा। इसी तरह कोरबा जिले के आदिवासी बहुल गांव की श्रीमती धनकुंवर और शुकवारा बाई ने कहा कि कहा कि ये पहला अवसर है जब वे अपने गांव से बाहर किसी ऐसी यात्रा पर निकली हैं,और बेहद खुश और उत्साहित हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताते हुए कहा कि ये उनके कारण ही संभव हो पाया है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन व छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड, रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!