


तारबाहर थाना क्षेत्र के डिपू पारा में बदमाश युवक गौ माता के साथ अप्राकृतिक कृत्य करता हुआ रंगे हाथों पकड़ा गया।
डिपू पारा के खाली प्लॉट में गाय चर रही थी। इसी दौरान इलाके का बदमाश अयोध्या साहू वहां पहुंचा और वह गाय के साथ दुष्कर्म करने लगा। पास के ही छत में टहल रही छात्रा की निगाहें इस पर पड़ी तो उसने फिर पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली और इसकी सूचना अपने परिचित युवकों को दी। जानकारी मिलते ही स्थानीय युवक मौके पर पहुंच गए और अयोध्या साहू रंगे हाथों पकड़ लिया गया, जिसे तारबाहर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

इससे पहले भी बिलासपुर में इस तरह की घटनाएं सामने आई है। इंसानियत को शर्मसार करने वाले इस मामले में तारबाहर पुलिस पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही कर रही है। वहीं हिंदू संगठनों ने इस घटना को लेकर गहरी आपत्ति जताई है और ऐसा कृत्य करने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

