

जबलपुर। नरसिंहपुर की रहने वाली रागिनी शर्मा द्वारा रचे गए honey-trap और वसूली के खेल का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। तीन महीने से जबलपुर में किराए से रह रही रागिनी ने इंस्टाग्राम पर बेलखाड़ू, जबलपुर के दो चचेरे भाइयों से दोस्ती की थी। सोमवार को रागिनी के बुलावे पर दोनों युवक तय स्थान मेहता पेट्रोल पंप, यादव कॉलोनी पहुंचे, जहां कुछ देर बातचीत के बाद युवती उन्हें शताब्दीपुरम स्थित एक कमरे में ले गई।
कमरे में रागिनी ने युवकों से बीयर, सिगरेट, खाना और अन्य सामान मंगवाया। युवकों के पास पैसे देख वह सक्रिय हो गई और तुरंत अपने साथियों विवेक तिवारी और साहिल बर्मन को बुला लिया। लगभग 10 मिनट में पहुंचे दोनों आरोपियों ने कमरे में मौजूद युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। रागिनी भी धमकाते हुए शामिल हो गई और कहा कि “अभी के अभी एक लाख रुपए दो, वरना रेप केस में फंसा दूंगी।”
डरे हुए युवकों ने किसी रिश्तेदार से फोन कर पैसे मंगवाने की बात कही। रिश्तेदार अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां विवाद की स्थिति बन गई। इसी दौरान रागिनी ने रुपये नहीं मिलने पर रेप की रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देते हुए पुलिस को कॉल कर दिया।
कुछ ही मिनट में पुलिसकर्मी सचिन जैन और सिद्धार्थ दुबे मौके पर पहुंच गए। परिजनों का आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने उनके सामने पैसे देकर मामला रफा-दफा करने का प्रस्ताव रखा। परिजनों ने साफ इनकार कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी।
सूचना के बाद थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और सभी पक्षों को थाने ले आए। जांच के दौरान सनसनीखेज खुलासा हुआ कि मौके पर पहुंचे दोनों पुलिसकर्मी सचिन जैन तथा सिद्धार्थ दुबे भी रागिनी शर्मा की टोली से मिले हुए थे। तत्काल दोनों को लाइन अटैच कर दिया गया।
इधर पुलिस ने रागिनी शर्मा, विवेक तिवारी और साहिल बर्मन को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस अब गिरोह की गतिविधियों, वित्तीय लेन-देन और अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी खंगाल रही है।
