

पखांजूर से बिप्लब कुंडू–

पखांजुर,,,,
जिला कांकेर के बांदे में दिनांक 15 जुलाई 2022 शाम को प्री मीट्रिक स्कूल कन्या छात्रावास बांन्दे में एक मोटिवेशन सेशन आयोजित किया गया, जिसमे प्री मीट्रिक स्कूल कन्या छात्रावास बांन्दे, आश्रम कन्या स्कूल बांन्दे एवं प्री मीट्रिक छात्रवास के लगभग 80 विद्यार्थीयों ने भाग लिया, इस कार्यक्रम में कक्षा 04 से लेकर 10 तक के कोटरी नदी के पार अबुझमाड गांव के गोंड,माड़िया, हल्बा, उराव बच्चों ने हिस्सा लिया I इस कार्यक्रम में तीनों छात्रावास के अधीक्षक मौजूद रहे I

इस मोटिवेशन सेशन में सीमांत मुख्यालय के दिनेश मुर्मू,उप महानिरिक्षक (सामान्य) ने शिक्षा के महत्व एवं सफलता के महत्व पूर्ण आयाम के संदर्भ में जानकारी प्रदान की I विद्यार्थीयों व छात्रावास के अधीक्षको द्वारा इस कार्यक्रम से अत्यधिक प्रभावित होकर न केवल सराहना की सीमा सुरक्षा बल की इस कार्यक्रम को बार-बार आयोजित करने का आग्रह भी किया I इस बात को स्वीकार करते हुए दिनेश मुर्मू ने कहा की इस कार्यक्रम को आगे भी आयोजित करने का प्रयास करेंगे I