

बिलासपुर, सरकंडा।
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को सरकंडा थाना पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना सोमवार रात की है, जब शराब के नशे में धुत एक युवक ने पैसे की मांग को लेकर एक दुकानदार पर धारदार चाकू से हमला कर दिया।
मामले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर तत्काल कार्यवाही की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपी को कुछ ही घंटों में बंधवापारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।
🔸 घटना का विवरण:
पीड़ित पवन उर्फ राजा मरकाम (27), निवासी जबड़ापारा, सरकंडा, ने बताया कि वह रात 9:30 बजे दुकान बंद कर बाहर खड़ा था, तभी आरोपी राजेश केंवट उर्फ छोटू (24), निवासी राजस्व कॉलोनी, शराब के नशे में आया और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। मना करने पर गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित के सीने, कलाई, कुल्हे और अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं।
घटना के तुरंत बाद सरकंडा पुलिस ने प्रकरण क्रमांक 1036/2025 के तहत धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1), 118(1) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध दर्ज किया। आरोपी को पूछताछ में अपराध स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया।
🔸 आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
घटना के चंद घंटों के भीतर आरोपी को धरदबोचते हुए पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तत्परता एक बार फिर सामने आई है।
सरकंडा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध “जीरो टॉलरेंस” की नीति के तहत कड़ी कार्यवाही की जाती रहेगी।
