खेलते-खेलते खुली पानी की टंकी में गिरी 3 साल की मासूम, डूबने से मौत

बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमले गांव में शनिवार को दुखद घटना हो गई। खेलते-खेलते एक 3 साल की बच्ची की खुली पानी की टंकी में गिरकर डूबने से मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कल्याण दास वैष्णव और सरस्वती वैष्णव की 3 वर्षीय बेटी पारूल वैष्णव रोज की तरह अपने मामा लक्ष्मी प्रसाद के घर खेलने गई थी। दोनों घर एक-दूसरे के नजदीक होने के कारण बच्ची अक्सर मामा के घर जाया करती थी। शनिवार 22 नवंबर की शाम लगभग 4 बजे भी पारूल अपने मामा के घर एक अन्य बच्चे के साथ खेल रही थी।

इसी दौरान पास ही बनी खुली पानी की टंकी के पास खेलते हुए वह अचानक उसमें गिर गई। किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। करीब एक से डेढ़ घंटे तक जब बच्ची घर नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई और उसकी तलाश शुरू की गई।

खोजबीन के दौरान मासूम पारूल उसी टंकी में मिली। परिजन तुरंत उसे बाहर निकालकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की खबर से परिवार में मातम फैल गया।

कोटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना खेलते समय हुए हादसे की तरह प्रतीत होती है, जांच जारी है।

गांव में अचानक हुई इस हृदयविदारक दुर्घटना से शोक का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!