

बिलासपुर
दोस्त की शादी के चुलमाटी कार्यक्रम में नाचते समय हुई मामूली टक्कर ने शुक्रवार रात बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र के खपरी गांव की है। मृतक की पहचान बड़कू उर्फ रामभजन यादव के रूप में की गई है।
नाचते समय हाथ टकराया, विवाद बढ़ा
ग्राम खपरी निवासी कुश यादव अपने दोस्त बादल निषाद की चुलमाटी में शामिल होने गया था। शाम करीब 7.30 बजे सभी लोग डीजे के साथ नाचते हुए भीम पटेल के घर के पास पहुंचे। इसी दौरान कुश का हाथ संदीप निषाद से टकरा गया। बात मामूली थी, लेकिन संदीप आगबबूला हो गया और कुश को गालियां देते हुए थप्पड़ मार दिया। थोड़ी ही देर में संदीप के पाँच साथी भी वहां आ पहुंचे और कुश की पिटाई करने लगे।
बीच-बचाव करने आए चाचा पर हमला
हंगामा बढ़ते देख कुश का चाचा बड़कू यादव मौके पर पहुंचा और स्थिति शांत कराने की कोशिश की। आरोप है कि विवाद कर रहे युवकों ने उल्टा बड़कू को ही धमकाते हुए हमला कर दिया। तभी बरतोरी के एक युवक ने चाकू निकालकर बड़कू के सीने में लगातार तीन वार कर दिए। हमले में उनके बाएं सीने, माथे और आँख के नीचे गंभीर चोटें आईं। घायल बड़कू मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े, जबकि आरोपी वहां से फरार हो गए।
अस्पताल ले जाते समय मौत, छह आरोपी गिरफ्तार
घटना की खबर मिलते ही भीम पटेल, विजय निषाद और बड़कू के पिता रामभरोस दौड़कर पहुंचे। उन्होंने गंभीर रूप से घायल बड़कू को तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
हत्या के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। शनिवार देर रात तक दो बालिग और चार नाबालिग सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। कुश यादव की रिपोर्ट पर सभी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।
गांव में इस घटना के बाद शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस आगे मामले की विवेचना कर रही है।
