न्यू रिवर व्यू रोड पर स्टंटबाजी करने वाले तीन सूरमा गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल, बिना नंबर की कार और ड्रोन कैमरा जप्त

बिलासपुर। न्यू रिवर व्यू रोड पर खतरनाक स्टंटबाजी का वायरल वीडियो सामने आने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। बिना नंबर प्लेट की सिल्वर स्विफ्ट कार में युवक प्रसून यादव बोनट पर बैठकर जानलेवा स्टंट कर रहा था, जबकि कार को आदित्य राणा जोखिमपूर्ण तरीके से चला रहा था। यह वीडियो ड्रोन कैमरे से ओंकार पटेल द्वारा बनाया गया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

प्रसून यादव कार की छत पर बैठकर डायलॉग बाजी कर रहा था। वीडियो में वह कहते हुए सुनाई पड़ रहा है कि हमारा दबदबा है.. हमारा हमारे इलाके में हम पर कोई हाथ नहीं डाल सकता…
मजे की बात है यह है कि पुलिस ने वीडियो देखकर ऐसा हाथ डाला कि उनकी खुद के हाथ कान तक पहुंच गए और वे कान पड़कर उठक बैठक लगाते नजर आए।

वीडियो वायरल होने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिना नंबर की स्विफ्ट कार और स्टंट को शूट करने में प्रयुक्त ड्रोन कैमरा जप्त कर लिया।

घटना में शामिल तीनों युवकों—

  1. प्रसून यादव पिता अनिल यादव (21 वर्ष)
  2. आदित्य राणा पिता स्व. दशरथ राणा (18 वर्ष)
  3. ओंकार पटेल पिता गोविंद राम पटेल (25 वर्ष), निवासी ग्राम निरतु, थाना सीपत

के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1409/2025 दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ धारा 281, 3(5) BNS, एवं 184, 189 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है और साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि ऐसे खतरनाक स्टंट न करें और यातायात नियमों का पालन करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!