

बिलासपुर। उसलापुर स्थित अपना मार्ट में मंगलवार देर रात चोरी की वारदात हो गई। दो अज्ञात चोर शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और कैश काउंटर की दराज ले जाकर फरार हो गए। दराज में 38,500 रुपए रखे थे, जिसे चोर उड़ा ले गए। मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रात लगभग 11 बजे स्टोर बंद कर सभी कर्मचारी घर चले गए थे। बुधवार सुबह करीब 5:45 बजे मार्ट की कर्मचारी मनीषा कुमारी दुकान खोलने पहुंचीं तो उन्होंने गेट का ताला टूटा देख तत्काल प्रबंधन को सूचना दी। अंदर जाने पर पता चला कि कैश काउंटर का लॉक टूटा था और उसमें रखी दराज गायब थी।
सूचना मिलने पर मार्ट के कार्यकारी संचालक संजीक कुमार प्रसाद और अविनाश तिवारी मौके पर पहुंचे। जांच में स्पष्ट हुआ कि कैशियर सुनील डहरिया ने 25 नवंबर की बिक्री से प्राप्त 38,500 रुपए काउंटर की दराज में सुरक्षित रखे थे, जिसे चोर ले गए।
मार्ट प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें सुबह 3:02 बजे दो अज्ञात युवक दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसते, कैश काउंटर की दराज उठाते और बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। फुटेज पुलिस को उपलब्ध करा दी गई है।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
