
शशी मिश्रा

बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र के जरामनगर मोड़ स्थित मोहतरा चौक में बुधवार शाम लगभग 6:45 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। धान से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर (क्रमांक CG 10 AL 7072) ने बाइक (क्रमांक CG 10 BV 9411) को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी दो युवतियाँ गंभीर रूप से घायल हो गईं।

मिली जानकारी के अनुसार चिल्हाटी निवासी सिद्धू सिदार अपनी गांव की युवती प्रीति और रिया साहू के साथ जांजगीर-चांपा जिले के जावलपुर जर्वे से चिल्हाटी की ओर लौट रहे थे। मोहतरा चौक के पास पहुँचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर में सिद्धू सिदार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं प्रीति के सिर और सीने में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि रिया के पैर और होंठ बुरी तरह घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस टीम मौके पर पहुँची। चालक खाम्बन साहू और मेडिकल स्टाफ सीमा कर्ष ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार देकर तुरंत मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। वहां से गंभीर हालत को देखते हुए युवतियों को सिम्स रेफर किया गया, जिसके बाद परिजन उन्हें बेहतर उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर गए।
इधर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
