बीमा फ्रॉड का हैरतअंगेज मामला: प्लास्टिक के पुतले को ‘मुर्दा’ बनाकर पहुंचे अंतिम संस्कार कराने, कफन खुलते ही भंडाफोड़—50 लाख का बीमा क्लेम हड़पने की साजिश नाकाम

हापुड़। बीमा धोखाधड़ी का ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर पुलिस से लेकर स्थानीय लोग तक दंग रह गए। दिल्ली के दो कारोबारियों ने 50 लाख रुपये का बीमा क्लेम हासिल करने के लिए प्लास्टिक के पुतले को ‘मुर्दा’ बनाकर अंतिम संस्कार कराने की कोशिश की, लेकिन उनकी साजिश श्मशान घाट पर ही धराशायी हो गई।

कफन खुलते ही चौंक गए घाट कर्मचारी

मामला हापुड़ के ब्रजगंगा (बृजघाट) घाट का है, जहां दिल्ली के कपड़ा व्यापारी कमल सोमानी और आशीष खुराना एक कंबल में लिपटा ‘शव’ लेकर पहुंचे। उन्होंने श्मशान घाट कर्मचारियों से अंतिम संस्कार कराने की बात कही। कर्मचारियों को शक हुआ और उन्होंने कफन हटाकर देखने की मांग कर दी।

जैसे ही कफन का कपड़ा खोला गया—अंदर से प्लास्टिक का पुतला निकला! यह देखते ही सभी दंग रह गए।

भागने लगे दोनों कारोबारी, भीड़ ने दबोचा

भांडा फूटते ही दोनों आरोपी कारोबारी भागने लगे, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई।

50 लाख का बीमा क्लेम हड़पने की साजिश

कड़ाई से पूछताछ में इस फर्जीवाड़े की परतें खुलती चली गईं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने नौकर के नाम 50 लाख रुपये का बीमा कराया था। योजना यह थी कि—

  • प्लास्टिक पुतले का अंतिम संस्कार कर
  • श्मशान घाट की रसीद हासिल करेंगे
  • रसीद के आधार पर मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाएंगे
  • और फिर बीमा कंपनी से 50 लाख रुपये का क्लेम ले लेंगे

लेकिन प्लान इतने शुरुआती चरण में ही फेल हो गया कि खुद आरोपी भी शर्म से पानी-पानी हो गए।

दोनों गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी

दिल्ली के कपड़ा व्यापारी कमल सोमानी और आशीष खुराना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

यह मामला लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है—बीमा फ्रॉड के इतिहास में शायद ऐसा ‘पुतला प्रकरण’ पहली बार सामने आया है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!