

बिलासपुर, 26 नवंबर। थाना सरकंडा पुलिस ने क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी ने अपने पूर्व मालिक के ऑफिस और वाहनों में भारी तोड़फोड़ करते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद वह फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर बुधवार को पकड़ लिया।
मालिक से पुरानी रंजिश बनी वजह
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी संदीप कुमार साहू, निवासी जबड़ापारा सरकंडा ने 15 अक्टूबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह R.K. एंबुलेंस सर्विस एंड ट्रेवल्स नाम से अपोलो अस्पताल के पास ऑफिस संचालित करता है। 15 अक्टूबर की शाम 5:30 बजे उसने अपनी तीन गाड़ियां—डीजायर (CG 09 JF 7636), सेंट्रो (CG 04 B 5456) और एंबुलेंस (CG 10 FA 8736)—ऑफिस के सामने खड़ी करके ऑफिस बंद कर घर गया था।
रात लगभग 11:20 बजे बगल के बबलू भोजनालय के मालिक ने फोन कर बताया कि राजेंद्र केसरी नामक युवक ने उसकी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर ऑफिस में आग लगा दी है। प्रार्थी जब ऑफिस पहुंचा, तो देखा कि गाड़ियों के कांच टूटे हुए हैं और ऑफिस से धुआं निकल रहा है। घटना में लगभग 65,000 रुपये का नुकसान हुआ।
पूर्व में काम से निकाले जाने पर आरोपी था नाराज
आरोपी राजेंद्र राजपूत उर्फ केसरी (24 वर्ष), निवासी लिंगियाडीह, पहले प्रार्थी का ड्राइवर था। वर्ष 2024 में शिकायत मिलने पर उसे काम से निकाल दिया गया था। इसी रंजिश में उसने घटना को अंजाम दिया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई
रिपोर्ट के बाद अपराध क्रमांक 1446/2025 धारा 324(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गईं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल और सीएसपी (सिविल लाइन/सरकंडा) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में लगातार तलाश जारी रही।
घेराबंदी कर आरोपी गिरफ्तार
लगातार तलाश के दौरान आज सूचना मिली कि आरोपी लिंगियाडीह क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में राजेंद्र केसरी ने अपराध करना स्वीकार कर लिया।
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
सरकंडा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
