

प्रयागराज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ही देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया। घटना के पीछे की वजह जब सामने आई, तो पुलिस भी हैरान रह गई।
जानकारी के अनुसार, शहर के एक इलाके में 20 वर्षीय युवक उमेश अपने घर में सो रहा था। उसी दौरान उसकी भाभी मंजू ने धारदार हथियार से हमला कर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। घटना के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजन तत्काल अस्पताल ले गए। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने आरोपी भाभी मंजू को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में मंजू ने जो खुलासा किया, वह चौंकाने वाला है। दरअसल, उमेश का प्रेम संबंध मंजू की बहन से था। दोनों के बीच काफी समय से नजदीकी संबंध थे, लेकिन हाल ही में उमेश ने किसी और लड़की से शादी करने का फैसला कर लिया।
इस बात से मंजू की बहन टूट गई और डिप्रेशन में चली गई। मंजू को जब बहन की यह हालत देखी नहीं गई, तो उसने गुस्से में आकर बहन का बदला लेने के लिए यह खौफनाक कदम उठा लिया।
पुलिस ने बताया कि घटना में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार बरामद कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। वहीं, इलाके में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है।
