

बिलासपुर। सार्वजनिक स्थानों पर हथियार लहराकर आम लोगों में दहशत फैलाने वालों के खिलाफ जिलें में चल रही सख्त कार्रवाई के तहत तारबाहर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों पुराना बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के पास लोहे का चाकू दिखाकर लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने मौके से तीनों के पास से तीन नग चाकू बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह के निर्देशानुसार शहर में तलवार–चाकू लेकर घूमकर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी तारबाहर को मुखबिर से सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड के पास तीन युवक चाकू लहराते हुए लोगों को धमका रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों को पकड़कर अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम—
- अजय गंगवानी (32 वर्ष), निवासी उदई चौक, कतीयापारा
- ईश्वर साहू (32 वर्ष), निवासी शिव विहार, अन्नपूर्णा कॉलोनी, थाना सिरगिटी
- सोंटी उर्फ ऋषभ तिवारी (31 वर्ष), निवासी मिलन चौक, कुदुदंड
बताया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक-एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत अपराध दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में इस तरह के असामाजिक तत्वों पर भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
