कांग्रेस नेता के आरोपों पर स्पष्टीकरण , ओवरब्रिज से धुरीपारा, मंगला व कुदुदंड जाना होगा आसान,कोनी में कमिश्नर ऑफिस के पीछे चौपाटी और गार्डन बनाने की तैयारी

बिलासपुर।
कमिश्नर कार्यालय के पीछे बन रही 22.54 करोड़ की सड़क को लेकर उठे सवालों के बीच नगर निगम का स्पष्टीकरण सामने आ गया है। कांग्रेस नेता विजय केसरवानी द्वारा इस सड़क को ‘औचित्यहीन’ बताए जाने के एक दिन बाद निगम ने कहा है कि यह परियोजना न केवल आवागमन सुगम बनाएगी, बल्कि शहरवासियों को एक नया मनोरंजन स्थल भी देगी।

निगम अधिकारियों के अनुसार, सड़क निर्माण के साथ भविष्य में यहां आधुनिक चौपाटी और आकर्षक गार्डन विकसित करने की योजना है। हैप्पी स्ट्रीट और रामसेतु मार्ग की तर्ज पर यहां खूबसूरत गार्डनिंग, आधुनिक झूले, सिटिंग एरिया और ओपन रिक्रिएशन स्पेस बनाए जाएंगे, ताकि लोगों को परिवार के साथ समय बिताने के लिए एक नया विकल्प मिल सके।

इस मार्ग पर पीडब्ल्यूडी का एक महत्वपूर्ण ओवरब्रिज प्रस्तावित है। ओवरब्रिज बनने के बाद धुरीपारा, मंगला और कुदुदंड की ओर आवागमन काफी आसान हो जाएगा। वर्तमान में इन इलाकों तक शहर के व्यस्त हिस्सों से होकर जाना पड़ता है, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बनती है। ओवरब्रिज तैयार होने पर न केवल ट्रैफिक का दबाव कम होगा, बल्कि कोनी से अरपा किनारे होते हुए शहर में प्रवेश भी सहज हो जाएगा।

निगम अधिकारियों ने बताया कि इस सड़क का प्रस्ताव पूर्व महापौर रामशरण यादव के कार्यकाल में तैयार कर भेजा गया था। मंजूरी मिलने के बाद मौजूदा कार्यकाल में सड़क और नाली निर्माण का काम शुरू हुआ। उनका कहना है कि यह सड़क प्रशासनिक क्षेत्र को बेहतर तरीके से जोड़ेगी और आसपास के इलाकों का विकास भी तेजी से होगा।

निगम आगामी महीनों में चौपाटी और गार्डन विकास के लिए विस्तृत डीपीआर तैयार कर आगे की प्रक्रिया बढ़ाएगा। परियोजना पूरी होने पर शहर को एक बेहतर यातायात मार्ग के साथ एक आधुनिक मनोरंजन स्थल भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!