

कुछ इलाके वहां के बदमाशों की वजह से बदनाम हो जाते हैं ।मस्तूरी थाना क्षेत्र के दर्रीघाट में भी ऐसे ही घटना ने क्षेत्र को शर्मसार किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रेलर खराब हो गया था, जिसे चालक ने मजबूरी में वही खड़ा कर दिया। रात में इलाके के कुछ बदमाश ट्रेलर का टायर, रिम ,बैटरी आदि चोरी कर भाग गए, इसकी जानकारी होने पर ट्रेलर मालिक ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई । पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए संदेही आदर्श कुर्रे, आदित्य बर्मन, शक्ति कुमार डाहरे और दीपक दास को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। शुरू में तो चारों पुलिस को गोलमोल जवाब देते रहे, लेकिन आखिर में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने ही ट्रक का सामान चोरी किया था। आरोपियों के पास से 2 नग टायर रिम सहित एक नग बैटरी बरामद किया गया है। सभी आरोपी दर्रीघाट के ही हैं।
