

बिलासपुर।
मोपका स्थित आरटीओ दफ्तर के पास रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की तेज रफ्तार टक्कर से घायल युवक काफी देर तक सड़क पर तड़पता रहा। राहगीरों की सूचना पर 112 की टीम ने उसे अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मामला सरकंडा थाना अंतर्गत मोपका चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम नरगोड़ा निवासी प्रतीक भोई (19) रविवार रात बिलासपुर से अपने गांव लौट रहा था। लगभग 8.30 बजे आरटीओ दफ्तर के पास चावला ग्रीन भवन के सामने अचानक एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रतीक बाइक समेत दूर जा गिरा और उसके सिर में गंभीर चोट पहुंची। बाइक आगे जाकर दीवार से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के बाद राहगीरों की नजर युवक पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल 112 डायल पर सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 की टीम व मोपका चौकी पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल रवाना किया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने स्थल निरीक्षण के दौरान सड़क पर बाइक के टूटे हुए हिस्से पाए, जबकि बाइक दीवार के पास क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली। सरकंडा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
हादसे के बाद क्षेत्र में दहल का माहौल है और स्थानीय लोगों ने सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग की है।
