कोटा में युवती से छेड़छाड़ का मामला: बिलासपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। कोटा थाना क्षेत्र में कॉलेज से घर लौट रही एक युवती से छेड़छाड़ के मामले में बिलासपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामला गंभीर होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह के निर्देश पर कोटा पुलिस की टीम ने आरोपियों को पकड़कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।


19 नवंबर 2025 को एक प्रार्थिया ने थाना कोटा में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप था कि कॉलेज से घर लौटते समय तीन युवक—तुषार साहू, कोमल साहू और नितेश साहू—ने रास्ता रोककर उससे जबरन छेड़छाड़ की तथा विरोध करने पर गाली-गलौज की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 74, 296 व 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल जांच शुरू कर दी।

24 घंटे में गिरफ्तारी


एसएसपी के निर्देश पर कोटा पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपियों को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में लिए गए आरोपी इस प्रकार हैं—

  1. तुषार उर्फ छोटू साहू, पिता विजय साहू, उम्र 22 वर्ष, निवासी डोगरीपारा कोटा
  2. कोमल साहू, पिता रविशंकर साहू, उम्र 19 वर्ष, निवासी फिरंगीपारा कोटा
  3. नितेश साहू, पिता रवि कुमार शंकर साहू, उम्र 25 वर्ष, निवासी फिरंगीपारा कोटा

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई उपरांत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आपराधिक इतिहास भी सामने आया
जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि तीनों आरोपी पहले से अपराधों में लिप्त रहे हैं।

  • तुषार साहू के खिलाफ 12 अपराध दर्ज हैं।
  • नितेश साहू के खिलाफ 3 अपराध पंजीबद्ध हैं।
  • कोमल साहू पर 4 मामले दर्ज हैं।

तीनों आरोपियों की गुंडा फाइल थाना कोटा में खोली जा चुकी है।

महिला सुरक्षा पर पुलिस की सख्ती जारी
बिलासपुर पुलिस लगातार महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई कर रही है। एसएसपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट संदेश दिया है कि छेड़छाड़, उत्पीड़न और हिंसा जैसी हरकतों को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस का लक्ष्य महिलाओं और बच्चियों के लिए भयमुक्त वातावरण तैयार रखना है।

कोटा पुलिस की इस तत्परता ने पीड़िता को न्याय दिलाने के साथ ही क्षेत्र में कानून और सुरक्षा व्यवस्था के प्रति भरोसा और मजबूत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!