

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक कलयुगी बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 78 वर्षीय बुजुर्ग पिता से मारपीट कर दी और गाली-गलौज करते हुए किराना दुकान में आग लगा दी। आगजनी में करीब 70 हजार रुपए का नुकसान हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
घटना ग्राम जलसों की है। प्रार्थी लल्लू लाल श्रीवास्तव (78 वर्ष) ने 18 नवंबर को कोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनका बेटा राजेश श्रीवास्तव, जो शराब का आदी है, 17 नवंबर की शाम 4 बजे घर आया और शराब पीने व मोटरसाइकिल बनवाने के लिए पैसे की मांग की। लल्लू लाल ने उसे 500 रुपए दिए, पर इसके बाद भी वह नहीं माना।
रात में राजेश अपने साथी मुरली तिर्की के साथ दोबारा घर पहुंचा और फिर से शराब के लिए पैसे मांगने लगा। मना करने पर दोनों ने बुजुर्ग पिता को गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की। इसके बाद आरोपी राजेश ने किराना दुकान में आग लगा दी, जिसमें सारा सामान जलकर खाक हो गया।
प्रार्थी की शिकायत पर थाना कोनी में अपराध क्रमांक 558/25 के तहत धारा 333, 119(1), 326(G), 296, 115(2), 351(2) व 3(5) बीएनएस में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्काल जलसों में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी
- राजेश श्रीवास्तव (45 वर्ष), निवासी जलसों
- मुरली तिर्की (35 वर्ष), निवासी फाटक पारा बेलगहना, हाल मकाम जलसों
कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने विधिवत कार्यवाही पूरी कर आरोपियों को न्यायालय में रिमांड पर पेश कर दिया है।
