जिला मुंगेली सरगांव में ग्राम पंचायत रामबोड़ स्थित कुसुम प्लांट में जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू का कार्य रात भर से अनवरत जारी रहा। इस औद्योगिक हादसे में मनोज धृतलहरें नाम के एक मजदूर की बिलासपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने प्लांट प्रबंधन द्वारा सुरक्षा उपायों में लापरवाही का आरोप लगाया है।
इधर हादसे के बाद एस डी आर एफ, एन डी आर एफ, की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है। हैवी क्रेन के जरिए साइलो हटाने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, जिला सी ई ओ मौके पर उपस्थित होकर घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। साइलो ( कंटेनर) के सब स्ट्रक्चर हटाने का काम पूरा कर लिया गया है। आवश्यक सभी मशीनरी मौके पर आ चुकी है। जल्द से जल्द रेस्क्यू का काम पूरा कर लिया जाएगा।