

बिलासपुर। सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर धमकी देने वाले पांच युवकों को पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। थाना सिविल लाइन, थाना सरकंडा एवं ACCU (एंटी साइबर क्राइम यूनिट) टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपियों में लुट्टू पांडेय, शिवम मिश्रा, लक्की यादव, शैलेश चौबे और शंभू यादव शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हथियार लहराते हुए वीडियो अपलोड कर धमकियां दी थीं, जिससे माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध दर्ज अपराधों में मुख्य कार्रवाई करते हुए हथियार एवं वाहन जब्त किए हैं। वहीं थाना सरकंडा की टीम ने आरोपियों की लोकेशन ट्रैक कर उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी।
इसके साथ ही ACCU टीम ने तकनीकी इनपुट और साइबर विश्लेषण के माध्यम से आरोपियों की ट्रैकिंग की और गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि –
“ऐसे लोग ध्यान रखें जिन्हें गुंडागर्दी का शौक है, वे गुण्डागर्दी छोड़कर परिश्रम से कामकाज में लगें। अपने परिवार और समाज के लिए उपयोगी बनें। अन्यथा इस तरह की हरकतों से ज़िंदगी जेल में कट सकती है और पूरी तरह बेकार चली जाएगी।”
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और सोशल मीडिया पर असामाजिक गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।
