

वैसे तो महाराष्ट्र छोड़कर शिवसेना कहीं भी चुनाव में फर्क नहीं पैदा कर पाती और वहां भी शिवसेना में दो फाड़ हो चुका है। शिवसेना छत्तीसगढ़ शिंदे गुट के साथ जो अपने विस्तार में जुटी हुई है। इसी क्रम में प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा के निर्देश पर महानगर अध्यक्ष संजीव पाल द्वारा घुटकू में शिवसेना की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें ग्राम पंच प्रकाश नायक समेत कई लोगों ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर प्रकाश नायक को ग्राम प्रमुख, धनंजय नायक को उप प्रमुख एवं अयोध्या साहू को सचिव नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मनी शंकर शर्मा, के वेणुगोपाल राव, संजय दत्त कौशिक और कई शिव सैनिक मौजूद रहे।
